क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- पिंक टेस्ट कराने को लेकर प्रतिबद्ध, खिलाड़ियों की सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। CA ने कहा कि मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित माहौल में मैच कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। नए साल में सिडनी में होने वाले इस मैच को पिंक टेस्ट भी कहा जाता है।

सिडनी में स्थिति पर नजर बनाए हुए है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम CEO निक हॉकले ने कहा, 'नए साल पर होने वाले टेस्ट को ट्रेडिशन के अनुसार सिडनी में ही खेला जाएगा। यह फैसला न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड सरकार के साथ मिलकर लिया गया। कोरोना की वजह से आ रही चुनौतियों के बावजूद हमें यह बताकर खुशी हो रही है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंटरनेशनल मैचों को उसके तय समय पर कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। हम सिडनी में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मैं इसके लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों, क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।'

सफल होगा तीसरा और चौथा टेस्ट
हॉकले ने कहा, 'हम चाहते हैं कि सिडनी टेस्ट के साथ जो इतिहास जुड़ा हुआ है, उसे वैसा ही रहने दिया जाए। सिडनी टेस्ट जिसे पिंक टेस्ट भी कहा जाता है, उससे जेन मैक्ग्रा की यादें जुड़ी हुई हैं। हमें उम्मीद है कि तीसरा टेस्ट और ब्रिस्बेन में होने वाला चौथा टेस्ट सफल साबित होगा। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को हम पर विश्वास जताने और हमारा सहयोग करने के लिए भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।'

ग्लेन मैक्ग्रा ने जताई खुशी
हॉकले ने कहा, 'मैं विक्टोरियन गवर्नमेंट और मेलबर्न क्रिकेट क्लब को एक शानदार बॉक्सिंग डे टेस्ट कराने के लिए धन्यवाद देता हूं। वहीं, मैक्ग्रा फाउंडेशन के को-फाउंडर ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि तीसरे टेस्ट के सिडनी में होने से हम खुश हैं। सिडनी पिंक टेस्ट का होम ग्राउंड है। पिछले 12 सालों से वहां के दर्शकों ने हमें बहुत सपोर्ट किया है।'

रोहित शर्मा बुधवार को टीम से जुड़ेंगे
वहीं रोहित शर्मा बुधवार को टीम इंडिया से जुड़ेंगे। शास्त्री ने मंगलवार को मैच के बाद कहा कि रोहित के मेलबर्न पहुंचने के बाद हम उनसे बातचीत करेंगे। उनसे पता करेंगे कि शारीरिक रूप से वह कितना फिट है, क्योंकि वह पिछले कुछ सप्ताह से क्वारैंटाइन हैं। हम देखेंगे कि वह कैसा महसूस करते हैं। इसके बाद ही तीसरे टेस्ट में उन्हें शामिल करने पर कोई फैसला लिया जाएगा।

तीसरे टेस्ट के लिए 50% दर्शकों को मिलेगी एंट्री
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए 50% यानी 23 हजार दर्शकों को हर रोज मैच देखने की परमिशन मिलेगी। तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
​​​​​​​सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हर रोज 23 हजार दर्शकों को मैच देखने की परमिशन मिलेगी। (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38ItUlV
https://ift.tt/3pAxOUq

टिप्पणियाँ