रहाणे 5 पायदान की छलांग के साथ टॉप-10 में, कोहली नंबर-2 पर बरकरार; बुमराह और अश्विन भी फायदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर भारतीय टीम को जिताने वाले अजिंक्य रहाणे ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में पहुंच गए हैं। वे 5 पायदान की छलांग लगाकर छठवें नंबर पर काबिज हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 112 रन की पारी खेली थी। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली नंबर-2 पर बरकरार हैं।

रहाणे तीसरी बार छठवें नंबर पर पहुंच हैं। उनकी टेस्ट में बेस्ट रैंकिंग 5 है। रहाणे अक्टूबर 2019 को अपने बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे थे। फिलहाल, कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद रहाणे ही भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।

कोहली-स्मिथ को पीछे छोड़ केन विलियम्सन नंबर-1 बने

बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन टॉप पर काबिज हो गए हैं। उन्होंने कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। विलिम्सन ने पिछले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 129 रन की शतकीय पारी खेली थी, जिसका उन्हें फायदा हुआ। उन्होंने 2 स्थान की छलांग लगाई है। इससे पहले उन्होंने 3 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट में 251 रन की पारी भी खेली थी।

रैंकिंग बैट्समैन देश पॉइंट
1 केन विलियम्सन न्यूजीलैंड 890
2 विराट कोहली भारत 879
3 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 877
4 मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 850
5 बाबर आजम पाकिस्तान 789
6 अजिंक्य रहाणे भारत 784
7 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 777
8 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 760
9 जो रूट इंग्लैंड 738
10 चेतेश्वर पुजारा भारत 728

गेंदबाजी के टॉप-10 में बुमराह और अश्विन भारतीय
ICC की बॉलिंग रैंकिंग के टॉप-10 में सिर्फ दो ही भारतीय हैं। यह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन हैं। बुमराह एक पायदान की छलांग के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए। जबकि अश्विन को 2 स्थान का फायदा हुआ और वे नंबर-7 पर काबिज हुए। इसमें ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस टॉप पर काबिज हैं।

रैंकिंग बॉलर देश पॉइंट
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 906
2 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 845
3 नील वेगनर न्यूजीलैंड 833
4 टिम साउदी न्यूजीलैंड 826
5 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 804
6 कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 794
7 रविचंद्रन अश्विन भारत 793
8 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 790
9 जसप्रीत बुमराह भारत 783
10 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 781

ऑलराउंडर्स के टॉप-10 में 2 भारतीय
ऑलराउंडर्स के टॉप-10 में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ही शामिल हैं। जडेजा 416 पॉइंट के साथ तीसरे और अश्विन 285 अंक के साथ छठवें नंबर पर काबिज हैं। दोनों ही दिग्गजों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है।

रैंकिंग ऑलराउंडर देश पॉइंट
1 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 446
2 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 423
3 रविंद्र जडेजा भारत 416
4 शाकिब अल हसन बांग्लादेश 366
5 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 301
6 रविचंद्रन अश्विन भारत 285
7 क्रिस वोक्स इंग्लैंड 269
8 कोलिन डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड 264
9 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 260
10 काइले जैमिसन न्यूजीलैंड 239


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 112 रन की शतक पारी खेली थी। वहीं, ऑलराउंडर्स में रविंद्र जडेजा 416 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L5ZTEk
https://ift.tt/3rHf0Vx

टिप्पणियाँ