ब्रिटिश फॉर्मूला वन के स्पीड स्टार ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को अब ‘सर’ की उपाधि मिल गई है। उन्हें ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाइटहुड से सम्मानित किया। यह सम्मान पाने वाले व्यक्ति के नाम के आगे सर लगाया जाता है। हैमिल्टन को BCC स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर और जीक्यू गेम चेंजर ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा जा चुका है।
हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले छठवें फॉर्मूला वन ड्राइवर हैं। नाइटहुड की उपाधि से अब तक सर स्टर्लिंग मॉस, सर फ्रैंक विलियम्स, सर जैकी स्टीवर्ट सर जैक बॉथम और सर पैट्रिक हेड को सम्मानित किया जा चुका है। यह सभी दिग्गज ड्राइवर रह चुके हैं।
हैमिल्टन ने शूमाकर की बराबरी की
हैमिल्टन ने इस बार लगातार चौथे साल फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती है। इसी के साथ उन्होंने जर्मनी के लीजेंड ड्राइवर माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा 7 फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। उन्होंने यह उपलब्धि दो महीने पहले तुर्की ग्रां प्री जीतकर हासिल की।
स्पीड स्टार ने 2008, 2014, 2015, 2017, 2018, 2019, 2020 में फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप अपने नाम की। वहीं, शूमाकर ने 1994, 1995, 2000, 2001, 2002, 2003, 2004 में ये खिताब अपने नाम किया था।
कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैमिल्टन
मर्सिडीज के ड्राइवर हैमिल्टन का 30 नवंबर को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने बहरीन ग्रां प्री जीती थी। हालांकि वे अब ठीक हैं। बहरीन ग्रां प्री सीजन में उनकी 11वीं और करियर की 95वीं जीत थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38S9Tcm
https://ift.tt/3pFL8a6
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें