हैदराबाद और दिल्ली के खिलाड़ियों ने दिखाया फील्डिंग में जोश, राशिद खान का आईपीएल में अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस

आईपीएल के 13वें सीजन के 11वें मैच में फील्डिंग और बॉलिंग की आक्रामकता के बीच रन बनाने का जद्दोजहद का रोमांच देखने को मिला। मैच में धीमी शुरुआत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट पर 162 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट गंवाकर 147 रन ही बना सकी। मैच में फील्डर के साथ हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान भी जोश में दिखे।

अफगानिस्तानी गेंदबाज राशिद ने मैच में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। यह उनका आईपीएल में अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे पहले वे तीन बार 19 रन देकर 3 विकेट ले चुके हैं। यह कारनामा उन्होंने सबसे पहले 2017 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ किया।
राशिद खान 19 रन देकर 3 विकेट लेने का कारनामा 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी दो कर चुके।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मैच में 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
अपनी ही बॉल पर कैच लेने की कोशिश करते हुए भुवनेश्वर कुमार।
हैदराबाद के लिए ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 53 रन की पारी खेली।
दिल्ली के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने डेविड वॉर्नर का कैच पकड़ा। अंपायर ने आउट नहीं दिया, तो दिल्ली ने डीआरएस लिया। फिर 45 रन पर खेल रहे वॉर्नर आउट करार दिए गए।
बेयरस्टो का कैच लेने की नाकाम कोशिश करते दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर।
शिखर धवन बाउंड्री पर कैच लेने के छलांग लगाते हुए। हालांकि, बॉल उनसे काफी ऊपर रही।
छलांग लगाकर फील्डिंग में रन बचाते हुए दिल्ली के स्पिनर अमित मिश्रा। इन्होंने मैच में 2 विकेट भी लिए।
दिल्ली के लिए ओपनर शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 34 रन की पारी खेली। धवन को विकेटकीपर बेयरस्टो स्टंप आउट करने की नाकाम कोशिश करते हुए।
हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर बाउंड्री पर छलांग लगाकर चौका बचाते हुए।
मैच में 3 विकेट लेने के लिए राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हैदराबाद के मनीष पांडे ने दिल्ली के शिमरोन हेटमायर का कैच लिया। इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jeZP1h
https://ift.tt/34cRZ1E

टिप्पणियाँ