पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। दृश्यता लगभग न के बराबर है हवाई अड्डे पर उतरने और उतरने में भी पर्याप्त समस्याएं हैं। इसमें शुक्रवार को एक भयानक हादसा हो गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान ने केरल के कोझीकोड में करिपुर हवाई अड्डे पर रनवे से उतार गिया। विमान उस दिन दुबई से आ रहा था। और विमान में दो पायलट और पांच केबिन क्रू सहित कुल १९१ लोग सवार थे। एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शाम करीब ६.४० बजे हुआ।
प्लेन क्रैश की तस्वीर देखकर हर कोई डर गया है ; क्योंकि एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और लगभग दो टुकड़ों में टूट गया सामने का हिस्सा। सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है। रनवे के पार मलबे के कई हिस्से पड़े हैं।
विमान के अंदर १० बच्चों सहित कुल १८४ यात्री थे। पाँच केबिन क्रू और दो पायलट थे। रेस्क्यू टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
191 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान शुक्रवार को केरल के कोझीकोड के लिए दुबई से रवाना हुई। लैंडिंग के समय आपदा 7 होती है दृश्यता लगभग न के बराबर थी एयरपोर्ट के रनवे नंबर 10 पर उतरने के बाद विमान का पहिया स्किड हो गया पायलट 8 रनवे के बहुत अंत तक पहुंचने के बाद भी विमान को रोक नहीं सका एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 1344 के कई यात्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें